चीन में हॉंग कॉंग के कॉव्लून स्थित ब्रह्माकुमारिज के राजयोग सेण्टर द्वारा बच्चों के लिए ‘‘मैजिक टच‘‘ समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान हांगकांग में लोकप्रिय टीवी होस्ट हैरी वोंग, बीके हर्षा, बीके एनिमा ने मूल्य सत्रों के अलावा जादू, संगीत, कलाकृति और समूह गायन जैसी अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को आध्यात्मिकता से जोड़ने का पूरा प्रयास किया। शिविर के अंतिम दिन भाग लेने वाले बच्चों के माता-पिता को बच्चों द्वारा प्रस्तुतियों और प्रदर्शनों को देखने के लिए विशेष आमंत्रित किया गया।