फ्लोरिडा के मियामी में ब्रहाकुमारीज़ सेंटर द्वारा क्रिएटिंग अ क्लाइमेट फॉर चेंज विषय पर वर्ल्ड पीस मेडिटेशन का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में ब्रिज इनीशिएटिव की फाउंडर और एक्जेकेटिव डायरेक्टर केट फ्लेमिंग, साउथ बीच में क्लीन दिस बीच अप के फाउंडर मारियाजोस अलगारा, बीके वेरोनिका समेत विशिष्ट महिलाएं रहीं विषय पर उन्होंने क्या कहा आइए सुनते हैं।