सबसे बड़ी खबर दुबई से है, जहां ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका 103 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी जी जब अपने स्नेह और आशीर्वचनों की वर्षा करने पहुंची तो एयरपोर्ट पर ही दादी जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे बीके सदस्यों की प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई। दादी जी को देखकर सभी को ऐसा लग रहा था मानो आज बरसों की तपस्या का फल मिला हो।
दादी जी के सम्मान में सेवाकेंद्र पर सुंदर आयोजन किया गया जहां दादी जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से सभी में उर्जा का संचार कर दिया सभा में मौजूद लगभग 600 लोगों ने स्नेह और वात्सल्यमूर्त दादी जी का दीदार कर स्वयं को भाग्यशाली अनुभव किया वहीं दुबई सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके ज्योति को दादी जी ने मोमेंटों भेंटकर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी