इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार की 61वी सालगिराह पर बाली के राज्यपाल आई वायन कोस्टर के निर्देशन में देनपसार के जगन्नाथपुरी टेम्पल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके जानकी भी मुख्य रूप से शामिल हुई अपने वक्तव्य में बीके जानकी ने ट्रुथ और ट्रांसपेरेंसी का महत्व समझाया।