इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार स्थित ब्रह्माकुमारीज के हिमालया सबसेंटर की है जहां करीबन 22 मेडिकल स्टूडेंट्स ने अवलोकन किया साथ ही आध्यात्मिकता और उससे जुड़े कुछ गहन पहलुओं की जानकारी ली इस दौरान इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमरिज की नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके जानकी ने सभी को सकारात्मक चिंतन के महत्व के साथ सेल्फ चेकिंग की विधि सिखाई।