इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार स्थित महेंद्रदत्त विश्वविद्यालय के 86 छात्रों के एक समूह ने ब्रह्माकुमारीज सेंटर का अवलोकन किया इस अवसर पर इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज की नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके जानकी ने मोरल एजुकेशन और पॉजिटिव थिंकिंग के महत्व पर विद्यार्थियों से बात की जिसके पश्चात सभी ने प्रदर्शनी भी विजिट की अंत में यूनिवर्सिटी की और से बीके जानकी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।