विशेष नवरात्री के पावन पर्व पर टेक्सास के डलास स्थित ब्रह्माकुमारिज के सेवाकेंद्र द्वारा चलाई जा रही सीरीज बीइंग शिव शक्ति के तहत संस्था के महिला प्रभाग की अध्यक्षा एवं रशिया में ब्रह्माकुमारिज की डायरेक्टर बीके चक्रधारी और जयपुर सबजोन प्रभारी बीके शुष्मा ने अलग अलग उदाहरणों के माध्यम से अपने अन्दर के गुणों, नैतिक मूल्यों एवं शक्तियों को पहेचानने की कला सिखाई।