इसी तरह कैनडा के वैंकूवर द्वारा चलायी जा रही आनलाइन सीरीज ‘वैल्यूज फार लाईफ’ के अंतगर्त आत्म अवलोकन विषय पर टॉक आयोजित हुई जिसमें मलेशिया की निदेशिका बीके मीरा ने अपनी आंतरिक चेकिंग करने की कई तरीके बताए और राजयोग द्वारा स्वयं का वास्तविक अनुभव करने का अभ्यास भी कराया।