आज सभी मनुष्य में आध्यात्मिक मूल्य एवं चरित्र निर्माण के साथ मानसिक स्वच्छता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का होना बहोत जरुरी है जो की राजयोग की शिक्षा द्वारा प्रत्येक व्यक्ति में लाया जा सकता है अपनी आन्तरिक उर्जा को को बढ़ने के उद्देश से ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन्स स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के इनरस्पेस सेण्टर द्वारा गोइंग बियॉन्ड विषय पर ऑनलाइन सेशन रखा गया जिसे इनरस्पेस सेण्टर की कोऑर्डिनेटर बीके मॉरीन चेन ने संबोधित किया साथ ही अंत में राजयोग का अभ्यास भी कराया।