थाईलैंड में बैंकॉक के सुखुमविट स्थित ब्रह्माकुमारिज के राजयोगा सेण्टर पर सभी बीके सदस्यों के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम विशेष स्व की एवं परमात्मा की सच्ची परिभाषा को जान आध्यात्मिक ज्ञान की यात्रा के अनुभवों को साझा करने एवं ज्ञान चर्चा करने हेतु आयोजित किया गया था जिसका सभी बीके सदस्यों ने लाभ लिया।