Australia, Oceania

ऑस्ट्रेलिया में रेस्टोरिंग द क्लाईमेट आईएम सोलूसन विषय पर स्थानीय युवाओं के लिए आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन युथ ऑगेनाईजेशन, ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा आर्ट ऑफ लिंविंग समेत कई संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन का शुभारम्भ पांच फरवरी को किया गया। इस सम्मेलन में क्लाईमेट चेंज तथा वाटर विशेषज्ञ ईम्मा ओ नेल, पश्चिम विक्टोरिया की एनिमल एवं जस्टिस पार्टी की रिसर्च एवं पालिसी एडवाईजर, सांसद ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ी डॉ. तामासीन रामसे, ऑस्ट्रेलियन एर्थ लॉज एलायन्स की को फाउण्डर एवं नेशनल कन्वेनर डॉ. माईकल मेलानी समेत कई लोग शामिल हुए।
इस सम्मेलन में बदलते वातावरण को कैसे रोका जाये तथा उसमें मनुष्य के तारतम्य को कैसे साथ स्थापित किया जाये इसपर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही क्लाईमेट का मनुष्य के जीवन पर क्या असर पड़ता है। उसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *