ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारिज द्वारा विशेष 12-घंटे मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया वर्ल्ड फूड डे पर आयोजित इस कार्यक्रम में खाद्य से जुड़े सभी लोगों का जैसे किसानों, व्यापारियों, परिवहन वाहकों, फूड बैंक्स के अधिकारीयों को धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारिज के नेशनल कोर्डिनेटर बीके चार्ली हॉग, हिन्दू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर विजय सिंघल, इंटरनेशनल परमाकल्चर टीचर रोजमैरी मोरौ ने अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में खाद्य का नुकसान न करने, इकॉनमी से चलने, एक दुसरे के प्रति स्नेहभाव एवं कृतज्ञता की भावना रखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही सभी ने मेडिटेशन के जरिए विश्व में शांति के वाइब्रेशन भी फैलाए तो वही हांगकांग से ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मॉरीन चेन एवं एशिया पैसिफिक रीजन में ब्रह्माकुमारिज की कोर्डिनेटर बीके जेसिका ने भी अपना वक्तव्य दिया।