यूएसए स्थित वाशिंगटन डीसी.. जहां अमेरिका मेडिटेटिंग रेडियो शो, ग्रैमी अवार्ड विनर रिक्की केज एवं संस्थान के मुख्यालय स्थित गोड्लीवुड स्टूडियो के संयुक्त प्रयास से ओम शांति एल्बम रिलीज किया गया अमेरिका मेडिटेटिंग रेडियो शो की होस्ट एवं वाशिंगटन डीसी में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके डॉ. जेना की आवाज एवं रिक्की केज के अविश्वसनीय संगीत से संगीतबद्ध यह एल्बम 10 कमेन्ट्रीज का एक अनोखा संग्रह है जिसमें बिलीव इन योरसेल्फ, कीप मूविंग, सेव मी, हु एम आई जैसे विविध विषयों पर प्रकाश डाला गया है।
गीत और संगीत हमेशा ही मनुष्य को आंतरिक शांति प्रदान करते है साथ ही आध्यात्मिक आंतरिक तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। इसी कड़ी में गॉडलीवुड स्टूडियो की महक अब पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका तक भी पहुंच गयी है। इसका प्रमाण अमेरिका के सुप्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी गायक रिक्की केज के सहयोग से ओम शांति एलबम की लांचिंग की गयी। यह एक अच्छा और खुश करने खबर है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान वाशिंगटन डीसी की निदेशिका बीके जेना के सहयोग से यह सम्भव हो पाया। इसे लिए गॉडलीवुड स्टूडियो बधाई देता है।