विदेश में सीधे चलते है यूएसए जहां वाशिंगटन डीसी स्थित मेडिटेशन म्यूजियम में भी कोरोना के चलते ऑनलाइन मेडिटेशन का सिलसिला जारी है बिलिव इन योरसेल्फ, सेल्फ एम्पोवेर्मेंट, स्पिरिचुअल वैक्सीन जैसे कई सेशंस के बाद वाशिंगटन डीसी में मेडिटेशन म्यूजियम की निदेशिका बीके जेना ने ‘यू बिकम व्हाट यू थिंक’ इस विषय पर प्रकाश डालते हुए अपने जीवन में कैसे अलग विजन बनाए, अपने थॉट पैटर्न को कैसे चेंज करे इन बातो पर मार्गदर्शित किया।
ऐसे ही आगे बीके जेना ने ‘फॉल इन लव विथ लाइफ अगेन’ इस विषय के अंतर्गत ऑनलाइन सेशन में संबोधित करते हुए अपनेआप से प्यार करने, अपनेआप को सम्मान देने और हर परिस्थिति में निरंतर अपनेआप से कैसे बात करे इसके टिप्स दिए सेशन के अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास कराकर अतीन्द्रिय सुख का अनुभव भी कराया।