हरियाणा के सोनीपत में ब्रह्माकुमारीज़ के सोनीपत रिट्रीट सेन्टर की 6वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद रमेश कौशिक, हरियाणा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री कविता जैन, विधायक निर्मल चौधरी तथा पूर्व आ.जी. सुमन मंजरी उपस्थित हुए और अपनी खुशी ज़ाहिर की। कार्यक्रम में मुख्यालय माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ अभियंता बीके भरत ने भी सालगिरह की बधाई देते हुए सभी को संतुष्ट रहने का मंत्र दिया, वहीं पंजाब ज़ोन के निदेशक बीके अमीरचंद, चण्डीगढ़ सर्किल प्रभारी बीके उत्तरा, चण्डीगढ़ सेक्टर-15 ए की प्रभारी बीके अनिता ने भी अपने शुभआशाएं व्यक्त की। इस कार्यक्रम के चलते.. पंजाब ज़ोन की सभी मुख्य बीके बहनों का सम्मान किया गया, वहीं गीत संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई, अंत में सभी मुख्य अतिथियों को बीके अमीरचंद ने ईश्वरीय सौगात भेंट की।