Smrati Divas
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 51वीं पुण्य तिथि.. विश्व शांति दिवस के रुप में विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। ब्रह्मा बाबा का जीवन मानवीय मूल्यों के उत्थान एवं विश्व शांति की स्थापना हेतु समर्पित रहा। उनकी 51वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली एवं गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर, झारखण्ड के रांची एवं रामगढ़, इंदौर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, बिहार, ओड़िशा समेत नेपाल में भी ध्यान सभा का आयोजन किया गया, जहां सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबा की स्मृतियों को याद किया और उनके समान अपना जीवन भी श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया।
गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में.. प्रातः काल से ही पूरा परिसर शांति में तबदील हो गया, ओआरसी निवासियों समेत अन्य बीके सदस्यों ने बाबा के कमरे में कुछ क्षण व्यतीत किए और उन्हें संकल्पों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं परिसर में लगाई गई ब्रह्मा बाबा के इतिहास की तस्वीरों का सभी ने अवलोकन किया। इस दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजया ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला।