Shankarpalli, Andhra Pradesh

मनुष्य के सुंदर विचारों का और श्रेष्ठ वायब्रेंशस का प्रकृति पर भी अच्छा असर पड़ता है जिसका उदाहरण हैदराबाद में शंकरपल्ली के सिंगापुर सेवाकेंद्र पर देखने को मिला जी हां सेवाकेंद्र पर लगभग पिछले 6 महिने में 80 से ज्यादा ब्रहम कमल के फूल खिलें है जो सामान्य रूप से हिमालय पर्वतमाला में ही खिलते हैं जहां पर तापमान ठंडा होता है और वहां भी सिर्फ 2 घंटे ही खिले रहते हैं जबकि सेवाकेंद्र पर ये लंबे समय पर खिले रहते हैं जिसकी वजह है वहां पर रहने वाले लोगों द्वारा नियमित राजयोग ध्यान साधना और आध्यात्मिक विचार इस घटना से प्रभावित होकर स्थानीय टीवी चैनल्स ने इसे अपने चैनल में प्राथमिकता दी और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राजलक्ष्मी समेत अन्य बीके बहनों से प्रश्नोत्तकर कर आम जनता को ये बताने का प्रयास किया कि आध्यात्म और राजयोग के बल से प्रकृति पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *