तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित वेस्ट मरेडपल्ली में नए भवन ‘अनुभूति धाम‘ के शुभारम्भ पर परिवहन राज्यमंत्री पी. अजय कुमार, लेम्को ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के अध्यक्ष कौंडल राव, हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड के अध्यक्ष बी. पार्थासारथी रेड्डी, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू समेत संस्था के अन्य वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर आए शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भवन के प्रति अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए, वहीं संस्था के सदस्यों ने भी ईश्वरीय सेवाओं के बनाए गए नए भवन अनुभूति धाम को परमात्मा अनुभूति कराने का स्थान बताया।