संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी को जो पुणे के सांघवी सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित संत सम्मेलन में संबोधित कर रही थीं इस सम्मेलन में वर्तमान समय और परिस्थिति में साधु संत और आध्यात्मिक व्यक्तियों की ज़िम्मेदारी एवं योगदान विषय पर प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके रामनाथ समेत अनेक संतों ने अपने विचार रखे तो राष्ट्रीय संयोजिका बीके मनोरमा ने कहा कि आज की परिस्थिति संपूर्ण मानवजाति पर पड़ रहा है वो परिस्थिति चाहे चारित्रिक हनन की हो, प्राकृतिक हनन की हो व क्षरण की हो ऐसे में इस त्रासदी से बचने के लिए हमें जागना होगा। इस सम्मेलन के आयोजन में सोलापुर उपक्षेत्र की संचालिका बीके सोमप्रभा और पुणे के क्वार्टर गेट सबज़ोन प्रभारी बीके पारू की मुख्य भूमिका रही।