म.प्र के रतलाम स्थित डोंगरे नागर सेवाकेंद्र द्वारा दिव्य दर्शन भवन में वर्क लाइफ बैलेंस थीम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे मुख्य वक्ता के तौर पर इंदौर से आये संस्था के मीडिया प्रभाग के कोर कमिटी मेम्बर एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनीता ने बताया कि मानव जीवन एक अमूल्य उपहार है, परमात्मा के साथ संबंध जोड़ कर उनकी शक्तियों को साथ लेकर कार्य करें तो जीवन संतुलित रहता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं संभागीय विद्युत के निरीक्षक राजेश पाटीदार, म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक सुरेश वर्मा, आर्किटेक्ट खुशबू राजावत और इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी रहे। रतलाम सेवा केंद्र प्रभारी बीके सविता ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और उन्हें ईश्वरीय सौगात भेट की।