Rajkot, Gujarat

गुजरात के राजकोट पंचशील सेवाकेन्द्र तथा महानगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में वैक्सिनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेवाकेन्द्र की बहनों के साथ आस-पास के लोगों ने भी वैक्सिन लगवाई। वैक्सिनेशन से पूर्व विधिवत कार्यक्रम का दीप जलाकर उदघाटन किया गया। इस उदघाटन कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी उर्वशी बेन, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अंजू, वार्ड अधिकारी कश्मीरा बाढेर, कार्पोरेटर जयाबेन डांगर समेत कई लोगों ने अपने कर कमलों से शुभारम्भ किया। पहला वैक्सिन सेवाकेन्द्रों की बहनों ने लगावाया तथा लोगों को करोना से बचाव के लिए वैक्सिन लगाने के लिए प्रेरित किया।