सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर.. राजकोट प्रदेश द्वारा एकता यात्रा का आयोजन किया गया। रेसकोर्स रिंग रोर्ड पर आयोजित एकता कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री जयेश रादडिया ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जिसके पश्चात् उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को बढ़ावा देने के लिए सौराष्ट्र के हर शहर और गांव में रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कई अधिकारियों, स्थानीय रहवासियों, सामाजिक संगठनों के लोग, छात्र समेत ब्रह्माकुमारीज के भी बड़ी संख्या में सदस्य इस रैली में शामिल हुए। इन हजारों लोगों ने एकजुटता के संदेश के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन मनाया।