हरियाणा पानीपत के ज्ञान मानसरोवर में दादी चन्द्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में बेहतर विश्व के नवनिर्माण में शिक्षकों के योगदान विषय पर शिक्षाविद् सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार के आदेशानुसार सभी विद्यालयों से 500 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्घाटन पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवाड़ी, इसराना के एन.सी. मेडिकल कॉलेज के प्रधान एवं अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, माउण्ट आबू से आए संस्था के शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय, मुख्यालय संयोजक बीके शिविका, ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण, पानीपत सर्किल प्रभारी बीके सरला ने दीप जलाकर किया। सम्मेलन में पधारे अतिथियों ने राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए शिक्षकों की भूमिका को अहम बताया, वहीं संस्था के सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं से अवगत कराया। इस सम्मेलन के अंत में ज़िले के 30 अध्यापकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया।