गुजरात के पालनपुर में नए सेवाकेंद्र का शिलान्यास विधायक नाथा भाई पटेल, बनास डेरी के डायरेक्टर पारथी भाई चौधरी, रूद्र हॉस्पिटल के मालिक श्यामलाल भाई चौधरी, पूर्व तालुका प्रमुख महेन्द्र भाई, मेहसाना की प्रभारी बीके सरला, बड़ौदा के अल्कापुरी सेवाकेंद्र की प्रभारी डॉ. बीके निरंजना, माउण्ट आबू से आए बीके रमेश की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
दांतीवाडा में बनने वाले इस सेवाकेंद्र के भूमि पूजन के इस अवसर पर उत्तर गुजरात के लगभग 200 सदस्य मौजूद थे और सभी ने मिलकर कामना की यह भवन जल्दी बनकर तैयार होगा और भविष्य में इस स्थान से अनेक लोगों को बाबा का दिव्य संदेश प्राप्त होगा।