New York,

हर साल फरवरी माह में संयुक्त राष्ट्र दुनिया के सभी धर्मों के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास करता है और हर धर्म की अच्छाई को उनमें समानता को खोजने की कोशिश की जाती है इसलिए ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा भी इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड इंटरफेथ हार्मनी वीक के तहत लव ऑफ गॉड लव ऑफ गुड थीम पर इवेंट आयोजित किया गया जिसमें आध्यात्म के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए जिसके पहले सेगमेंट में जीसस कॉल्स ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. पॉल धिनकरण, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइज़ेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यासी, परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रेसिडेंट स्वामी चिदानंद सरस्वती, यूरोप और मिडिलइस्ट सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके जयंती, नॉर्थ मुंबई की निदेशिका बीके दिव्यप्रभा़ रहीं। आगे इवेंट के सेकेंड सेगमेंट में ईशा फाउण्डेशन के फाउण्डर सदगुरू, महाबोधी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के फाउण्डर भीखू संघासेना समेत अन्य बुद्धिजीवी लोगों ने भी अपने विचार रखे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *