New Delhi

भारत की शीर्ष नीति नियामक संस्था ‘नीति आयोग‘ ने पहली बार एक अनूठे चौपाल का आयोजन किया है, जिसमें एस.डी.जी. यानी Sustainable Development Goals नामक कार्यक्रम में देशभर से कई प्रतिष्ठित लोग एकजुट हुए। लोक हित के लिए एस.डी.जी. चौपाल क्या है? आइए जान लेते है। एस.डी.जी एक सामूहिक पहल है जिसे नीति आयोग, डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, न्याय मंत्रालय, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, एन.एस.आई.सी, आर.आई.एस, टी.ई.आर.आई, नागरिक फाउण्डेशन यू एन हैबिटेट समेत अन्य कई संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है। दैनिक भास्कर नागरिक डायलॉग और नागरिक फाउण्डेशन जैसे संस्थाए एवं संगठन भी इसमें भागीदार हैं। वहीं गुरुग्राम में ब्रह्माकुमारीज़ के पालम विहार सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उर्मिल भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप में आमंत्रित हुई।
यह संयुक्त आयोजन केंद्र एवं राज्य सरकारों और भारत में एस.डी.जी कार्यान्वयन के पक्षधर संस्थानों वा सामुदायिक संस्थाओं के सहयोग को समर्पित है और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी) के 17 प्रमुख लक्ष्यों और 169 उद्देश्य इनमें शामिल हैं।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार के साथ बीके उर्मिल ने दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काटकर किया। वहीं अपने वक्तव्य में बीके उर्मिल ने बताया कि एस.डी.जी संयुक्त राष्ट्र संग के 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को कार्यन्वित करेगी, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ का विशेष योगदान रहेगा।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *