दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा स्वर्णिम संगोष्ठी समारोह का ऑनलाइन आयोजन द इम्यून सिस्टम ऑफ द सोल आत्म बल- आत्म संयम और आत्म संकल्प विषय पर आयोजित किया गया दरअसल सेवाकेंद्र द्वारा साप्ताहिक रूप से वेबिनार का आयोजन पिछले लगभग 1 वर्ष से किया जा रहा है जिसके 50वें वेबिनार यानी गोल्डन वेबिनार समारोह के तहत यह कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती, भारत के वर्तमान आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा रहे जिनकी अनुभवयुक्त बातों ने सभी को लाभान्वित किया। इसके साथ ही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा ने कहा कि शरीर भी तभी ठीक होगा जब हमारी आत्मा में शक्ति होगी वहीं मोटिवेशनल स्पीकर बीके पीयूष ने भी अपने सुंदर विचार रखे