हमें अपने जीवन में परमात्मा के साथ संवाद करना चाहिए जितना हमारा उनके साथ संवाद अधिक होगा हमारे जीवन की डगर उतनी ही आसान होगी कुछ ऐसी ही बातें कहीं नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र के प्रेरक वक्ता बीके पीयूष ने जो कि सेवाकेंद्र द्वारा गोइंग बियॉंड एण्ड गोइंग विदइन विषय पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी के दौरान अपनी बात रख रहे थे उन्होंने ये भी कहा कि यदि हमें समस्याओं का समाधान पाना है तो समस्या से परे जाना होगा।
इस उपलक्ष्य में आईआई सीए के सीईओ डॉ. समीर शर्मा, यूके में ग्लोबल रिट्रीट सेंटर की राजयोग शिक्षिका बीके सुमन और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा ने स्वयं के अंदर जाकर यानि खुद से बातें करके और राजयोग का अभ्यास करने से जो भी फायदे होते हैं इस पर खुलकर चर्चा की।