नेपाल में ब्रह्माकुमारीज़ के इटहरी में ईश्वरीय सेवाओं की रजत जयंती पर पूर्वी नेपाल के प्रांत 1 के मुख्यमंत्री शेर धन राय बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए, इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में मेयर द्वारिका चौधरी, समाज सेविका इंदिरा रीजल समेत अन्य कई बिज़नेसमैन, पोलिटिकल लीडर्स आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे। हज़ारों की संख्या में बीके सदस्यों एवं अन्य स्थानीय लोग जनता माध्यमिक विद्यालय के विशाल खेल मैदान में पहुंचे, जहां ईश्वरीय सेवाओं की रजत जयंती पर समारोह आयोजित किया गया था.. स्वागत नृत्य समेत मां दुर्गा और महीशासुर की सुन्दर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। समारोह में अपनी शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री शेर धन राय ने बताया कि वो पहली बार ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यक्रम के सहभागी बने है और ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं से समाज तथा पूरे विश्व में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। वहीं काठमांडु ज़ोन की निदेशिका बीके राज, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शारदा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके राम सिंह, मोटीवेशनल स्पीकर बीके विजय ने भी 25 वर्ष पूर्ण होने पर ईश्वरीय सेवाओं की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस आयोजन से पूर्व मुख्यमंत्री शेख धन राय एवं बीके राज द्वारा शिवध्वजारोहण, भवन का अनावरण किया गया था। इटहरी की रजत जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्त दान किया। इस दौरान बीके शारदा ने नेपाल रेड क्रास सोसाइटी के चीफ बिमल गौतम को ईश्वरीय सौगात भेंट की।