Nagpur, Maharashtra

इस कोरोना ट्रेज़िडी के दौरान बच्चों के लिए उनके मन को सकारात्मक, शक्तिशाली मज़बूत और निडर बनाने के उद्देश्य से 10 दिवसीय स्प्रिचुअल ऑनलाइन वेव कैंप का आयोजन नागपुर के वसंत नगर सेवाकेंद्र द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ नागपुर सबज़ोन प्रभारी बीके रजनी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मनीषा, बीके दमयंती, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रेम ने दीप प्रज्वलित कर किया अच्छी बातें बुरी बातों को नष्ट कर देती हैं यानि गुड थिंग्स सस्टेन बैड थिंग डेस्ट्रॉय विषय पर पहले दिन वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार रखे साथ ही बीके संगम ने बच्चों को व्यवहारिक उदाहरण द्वारा मोटिवेट किया।
ऑनलाइन कैंप के दूसरे दिन समाजसेवी कविता सिंघानिया, मोटिवेशनल स्पीकर प्रखर सिंघानिया ने भगवान बुराई को समाप्त करते हैं इस पर सुंदर चर्चा की। वहीं कैंप के तीसरे दिन एमबीबीएस डॉ. निर्मल चन्ने और अगले दिन क्वेश्चन आंसर्स सेशन में बीके गायत्री और बीके गौरी ने बच्चों को सुंदर प्रेरणाएं दी व योगाभ्यास कराया इस कैंप के ज़रिए हज़ारों बच्चों को श्रेष्ठ बदलाव आया जिससे उनके अभिभावक काफी खुश हुए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *