न्यू ईयर सेलिब्रेशन की बात करें तो कर्नाटक में मैसूर के यादवगिरी सेवाकेंद्र पर कुछ विशिष्ट लोगों को सम्मानित करने के लिए विशेष इवेंट का आयोजन किया गया…जिसके अन्तर्गत विधायक ए नागेंद्र, जिला कलेक्टर रोहिणी सिंधुरी, कमीश्नर डॉ नातेश, मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन एच वी राजीव, जीएसएस ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन श्रीहरि समेत कई गणमान्य लोगों को मैसूर सबजोन प्रभारी बीके लक्ष्मी ने शॉल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगत देकर सम्मानित किया तथा राजयोग को जीवन में अपनाने का आहवान किया…सम्मान के बाद सभी अतिथियों ने सेवाकेंद्र के वातारण और ब्रहाकुमारीज द्वारा समाज में किए जा रहे श्रेष्ठ कार्यों की जमकर सराहना की। अंत में सभी अतिथियों व बीके सदस्यों ने कैंडल जलाकर पूरे विश्व में सुख शांति की स्थापना की कामना की।