महाराष्ट्र स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा 32वें सड़क सुरक्षा महीने के अंतगर्त मालबार हिल्स स्थित सयादरी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यातायात मंत्री अरविंद सावंत, विधायक मंगल प्रभात, यातायात विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव आशीष कुमार सिंह, डीजीपी हेमन्त नागराले, एडिशनल डीजीपी डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अविनाश ढाकणे समेत कई पदाधिकारीयों की उपस्थिति में किया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान को सुड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें बोरीवली सेवाकेंद्र द्वारा स्टॉल लगा कर सड़क सुरक्षा के उपाय बताए और संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी देने के साथ लोगो को ईश्वरीया सौगात भी भेंट की।