फिल्म निर्देशक सुभाष घई को जो मुंबई के मलाड सेवाकेंद्र द्वारा रिडिस्कवर योर रेडिएंट सेल्फ विषय पर आयोजित लाइव कन्वर्सेशन के दौरान अपनी शुभकामनाएं दे रहे थे वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंती ने भी अपनी बातों से दर्शकों को प्रेरणाएं दी।
इस कन्वर्सेशन में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत और टीवी अभिनेत्री संपदा वजे के साथ फ्लैमिंगो सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीरजा मुख्य वक्ता रहे जिन्होंने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर, संघर्ष व परिस्थितियों पर जीत पाने के अनेक घटनाओं का जिक्र किया।