फिल्मी नगरी मुम्बई.. जहां ब्रह्माकुमारीज़ के रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम की आवाज मुम्बई तक पहुंच गयी। सुनते रहो मुस्कुराते रहो मकसद के साथ फिल्म अभिनेताओं के साथ मुलाकात कर बेहतर समाज की स्थापना विशेष बातचीत की। रेडियो मुधबन के आर.जे. बीके रमेश ने क्राइम पेट्रोल, भाभी जी घर पर है, जीजा जी छत पर है एवं अन्य कई सीरियल समेत मराठी धारावाहिक ‘मी तुहिच रे‘ के कलाकारों से भी मुलाकात की और सभी को मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया।
इस मुलाकात में सीरियल डायरेक्टर शशांक बाली, अभिनेता रोहितास गौढ़, अनूप उपाध्याय, शरद व्यास, अभिनेत्री हैबा नवाब, मिमिक्री एक्टर फिरोज़, फिल्म अभिनेत्री हिमांशी शिवपुरी और बाल कालाकारों में आर्यन, सौम्य तथा ज़ारा समेत अन्य कई अभिनेताओं व अभिनेत्रियों से भी मुलाकात एवं बातचीत हुई। इस पूरी मुलाकात में फिल्म निदेशक अनुज द्विर्वेदी की मुख्य भूमिका रही।