मुख्यालय से सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित ई कान्फ्रेंस के दूसरे दिन भी सेना और पुलिस के कई अधिकारी इस कान्फ्रेंस में शामिल हुए और अपने व्यक्तिगत अनुभवों से समझाने का प्रयास किया कि मूल्यों की धारणा से व्यक्ति देश के लिए मूल्यवान और आदर्श नागरिक बन सकता है।
दो दिवसीय इस ई-कान्फ्रेंस में संस्थान के सदस्यों का मूलरूप यही कहना था कि देशवासीयों की सुरक्षा के लिए समर्पित सुरक्षाकर्मीयों को अपना ध्यान रखने के लिए जीवन में ज्यादा से ज्यादा मूल्यों को धारण करें क्योंकि मूल्य ही आपके लिए सुरक्षा कवच का कार्य करेगा।