ब्रह्माकुमारीज़ के चिकित्सा प्रभाग द्वारा विशेष हेल्थकेयर वारियर्स के आध्यात्मिक उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही सीरीज अवेकनिंग टू अ न्यू वे ऑफ हीलिंग के तहत निरंतर ऑनलाइन सेशंस आयोजित किए जा रे है इस सीरीज़ की अगली कड़ी में य्योजित सेशन में दिल्ली से सीनियर स्त्रीरोग विशेषग्य डॉ. निकिता सोबती ने एन्हान्सिंग इमोशनल कोशंट ऑफ योर चाइल्ड तो वही मुख्यालय माउंट आबु से ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर बीके डॉ. प्रताप मिड्ढा ने सेल्फ केयर एंड ब्लेसिंग्स फॉर बिगनिंग ऑफ न्यू जर्नी विषय के तहत अपने विचार रखे।
इसी कार्यक्रम में आगे संस्थान के मेडिकल विंग के सेक्रेटरी बीके डॉ. बनारसीलाल शाह ने ब्लेसिंग्स फॉर बिगनिंग ऑफ न्यू जर्नी तो वही ग्लोबल हॉस्पिटल में नर्सिंग की चीफ बीके रूपा ने रोले ऑफ नर्सिंग प्रोफेशनल्स इन हीलिंग विषय के तहत मार्गदर्शित किया।