संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा चलाई जा रही सीरीज एम्पावरिंग मेडिकल माइंड्स के तहत ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसमें हैदराबाद के सीअर्स टेक्नोलॉजीज के ट्रांसफॉर्मेशन के वाईस प्रेसिडेंट बीके बाला किशोर ने हर्नेस्सिंग द पावर ऑफ अटेंशन, मुंबई से संस्थान के मेडिकल प्रभाग के प्रेसिडेंट डॉ. अशोक मेहता ने इंस्पिरेशंस टू मेडिकल्स और मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज ने पावर ऑफ सेल्फ टॉक पर मेडिकल और पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन दिया।