चाहे बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा फिल्म अभिनेता राजेंद्र गुप्ता जिस किरदार को भी निभाते हैं, उसमें गहराई से उतर जाते हैं वे चाहते हैं कि नई पीढ़ी बॉलीवुड या टॉलीवुड की चकाचौंध देकर न आए बल्कि अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने व इस क्षेत्र में कुछ नया कर दिखाने के लिए आएं नई पीढ़ी को ये संदेश उन्होंने माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज़ के रेडियो मधुबन द्वारा लाइव शो के दौरान दिया जिसमें आर जे रमेश ने उनसे चाहे उनके कैरियर को लेकर हो या आध्यात्म को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की।