जीवन के 4 मुख्य आयाम है फिज़िकल, मेंटल, सोशल और स्प्रिचुअल इसलिए हमारा फोकस केवल फिजीकल की ओर न हो बल्कि संकल्प, शब्द और संबंधों की रिचनेस से ही मनुष्य महान बनता है इसलिए हमारा फोकस फिज़िकल, मेंटल, सोशल और स्प्रिचुअल चारों डेवलपमेंट के लिए होना चाहिए ये बात ब्रह्माकुमारी संस्थान के साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग विंग के राष्ट्रीय संयोजक बीके भारतभूषण ने 3 दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान कही वे सम्मेलन के अगले सत्र में बैलेंस शीट ऑफ लाइफ विषय पर बोल रहे थे जिसमें उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ संकल्प, श्रेष्ठ शब्द और श्रेष्ठ कर्म ये तीन बातें हमारे जीवन की अच्छी बैलेंस शीट बनाती हैं। इस सत्र में भारत के आवास और शहरी मामलों के सिचव डीएस मिश्रा समेत अन्य कई विशिष्ट लोगों ने भी सम्मेलन के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की और संस्था से जुड़ने पर जीवन में आए बदलावों को भी साझा किया। सम्मेलन के अगले सत्र में संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों में संस्था के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बीके करूणा, यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती, तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचारें को प्रस्तुत करते हुए लोगों को अच्छा जीवन बनाने की सीख दी।