Mount Abu, Rajasthan

अगर आप राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू जा रहे है तो नक्की झील जरूर जाइयेग। क्योंकि वंहा झरने और फूलों से सजा जानकी पार्क आपके स्वागत के लिए पलके बिछाए खड़ा है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा नगरपालिका के प्रयास से नवनिर्मित झरने के लोकार्पण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की मुखिया 103 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी की मुख्य उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर दादीजी ने अपने आशीर्वचनों से सभी को भरपूर किया साथ ही संस्थान के शुरवाती दिनों की यादों को भी ताजा किया।

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथियों में महंत डॉ. स्वामी सियावल्लभदास, आंतरिक सुरक्षा अकादमी निदेकश पुलिस महानिरीक्षक के.एस. भंडारी, पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, उपखंड अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रघुनाथ मंदिर प्रबंधक स्वामी डॉ. राधाकृष्ण वही बीके सदस्यों में मल्टीमीडिया चीफ बीके करूणा, ज्ञान सरोवर निदेशिका डॉ. निर्मला, खेल प्रभाग उपाध्यक्ष बीके शशि बहन, राजयोग प्रशिक्षिका बीके हंसा, शांतिवन प्रबंधक बीके भूपाल, शिक्षा प्रभाग उपाध्यक्ष बीके शीलू बहन, मुख्य अभियंता बीके. भरत, बीके हरीश मौजूद रहकर अपने विचार रखे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *