वहीं आगे पर्पस ऑफ लाइफ विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग और आईएमए जबलपुर, आईडीए जबलपुर तथा एनएएसी समेत अन्य संस्थाओं के संगठित प्रयास से ऑनलाइन इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें सर्बिया से बीके माइकल सिमोन ने कहा कि अच्छा बनो और अच्छा करो यही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए इसके साथ ही हर कार्य करने के पीछे अच्छी भावना का होना ज़रूरी बताया।
इस मौके पर माउंट आबू से बीके डेविड ने सुंदर संगीत के ज़रिए सभी को योगाभ्यास कराया और आइएमए जबलपुर के प्रेसिडेंट डॉ दीपक साहू ने वक्ताओं और दर्शकों का आभार माना इस पूरे इवेंट के द्वारा दर्शकों को अपने जीवन को किस तरह बेहतर बनाना चाहिए इसकी सुंदर जानकारियां दी गई।