वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देश और दुनिया में बदल रहे वातावरण के बीच ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 52वीं पुण्य तिथि विश्व शांति और सदभावन के रुप में मनायी गयी। इस अवसर पर संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन, शांतिवन समेत दुनियाभर में विश्व शांति के लिए ध्यान साधना की गयी तथा पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर बाबा की कर्म स्थली माउण्ट आबू स्थित शांति स्तम्भ पर प्रातः काल ध्यान साधना के बाद संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने कुछ मिनट मौन रहकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पूरी दुनिया में मानवता की अलख जगाने वाले ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा 52 वर्ष पूर्व इस दुनिया से चले गये। उन्होंने मानव जाति को श्रेष्ठ मानव बनाने की जो लौ जलाई वह आज मशाल का रुप ले चुकी है। उनके 52वीं पुण्य तिथि पर संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयेगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वेर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी समेत वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी भावभीनी श्रद्धाजलि दी। तथा उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
प्रातः काल से ही ध्यान साधना के बाद सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा जीवन में मानवीय मूल्यां को अपनाने का आह्वान किया।