Meritorious students were awarded

अजमेर में स्थानीय सेवाकेंद्र की ओर जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में विशाल चैतन्य झॉकी लगाई गई  इसका उद्घाटन शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेवनानी, महापौर धर्मेंद्र अग्रवाल, आईजी मलिनी अग्रवाल, बीके शांता एवं बीके आशा सहित नगर के सम्मानीय नागरिकों ने दीप जलाकर किया।

आजाद पार्क में लगाई गई इस चैतन्य झॉकी में जगतनियंता व निराकार परमात्मा शिव द्वारा स्थापित की जा रही दैवीय दुनिया का संदेश दिया गया एवं राधे कृष्ण, लक्ष्मीनारायण, नरसिंह अवतार का रूप दिखाया गया था जो बहुत ही आकर्षक व प्रेरणादायी था , साथ ही इस झॉकी में मटकी फोड़ने का सजीव चित्रण भी किया गया था। जिसका सभी बाल गोपालों ने भरपूर आनंद लिया, इस दौरान हजारों लोगों ने इस चैतन्य झॉकी का अवलोकन किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *