गुजरात के मेहसाना से 35 किमी की दूरी पर स्थित बेचराजी. को मंदिरों के शहर के नाम से जाना जाता है इन मंदिरों के शहर में लोगों मूर्ति लायक पूज्यनीय बनाते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के ईश्वरीय सेवाओं की 25 वर्ष पूरे हुए। इस अवसर पर नये शिव शक्ति भवन का संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दादी रतनमोहनी के साथ.. गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर की निदेशिका बीके आशा समेत मुख्य अतिथियों में राज्य के पूर्व गृह मंत्री रजनी भाई पटेल, सरपंच देवांग भाई रविशंकर, 72 समाज के प्रमुख किरीट भाई डाह्या, मुम्बई मुलुंद सबज़ोन प्रभारी बीके गोदावरी, मेहसाना की उपक्षेत्रीय संचालिका बीके सरला, भावनगर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके तृप्ति समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर आए हुए विशिष्ट महमानों ने संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए लोगों से अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाकर समाज सुधार में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपील की। वहीं संस्था की वरिष्ठ बीके बहनों ने भी रजत जयंती की बधाई देते हुए आगामी ईश्वरीय सेवाओं के लिए भी अपनी शुभआशाएं व्यक्त की। इस खुशी के मौके पर अनेकानेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, जहां अलग-अलग गीतों पर गुरजाती गरबा.. कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाता हुआ नज़र आया, वहीं मुख्य माउण्ट आबू से आए संस्था के कला एवं संस्कृति प्रभाग के वरिष्ठ सदस्यों ने गीतों की प्रस्तुति भी दी।