ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा प्रारंभ किए गए यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग तमिलनाडु के मदुरई सेवाकेंद्र द्वारा भी की गई जहां प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने माउंट आबू से ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय खास तौर पर पहुंचे उनके साथ इस विशेष मौके पर वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम्स के डायरेक्टर बीके पांडियामणि, फॉरेन ट्रेड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ. एम के शनमुगसुंदरम, डिप्टी कमीश्नर पलानी कुमार, मदुरई सबज़ोन प्रभारी बीके मीनाक्षी समेत कई अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान बीके मृत्युंजय ने बताया कि वर्तमान समय समाज, राष्ट्र और विश्व के सुंदर परिवर्तन के लिए युवाओं को सशक्त बनाकर उन्हें सही दिशा दिखाना ज़रूरी है इसके साथ ही अन्य महानुभवों ने इस अभियान के अन्तर्गत होने वाले कई कार्यक्रमों की जानकारी दी।