परमात्म ज्ञान से सर्व आत्माओं की ज्योति जगाने के उद्देश्य से तमिलनाडु के रामनाड में शिव सत्य ज्योति भवन का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर बीके डॉ पांडियामणि, मदुरई सबज़ोन की निदेशिका बीके मीनाक्षी, सह संयोजिका बीके उमा, रामेश्वरम सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधिका, मदुरई एस मूर्ति सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सेंथामराई ने रिबन काटकर व कैंडल लाइटनिंग कर किया इसके साथ ही माउंट आबू से युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्म प्रकाश और बीके रमेश समेत अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन वीडियो के ज़रिए अपनी शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह में उपस्थित बीके सदस्यों ने भवन को लेकर अपने शुभविचार व्यक्त किए तथा शिवध्वजारोहण कर ईश्वरीय संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें सुख शांति का वर्सा दिलाने का संकल्प लिया।