उत्तरप्रदेश जहां की राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित कबीरपुर में ब्रह्माकुमारीज का एक अनोखा, दिव्य एवं अलौकिक ‘राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र‘ गुलजार उपवन बनने जा रहा है। जिसके शिलान्यास पर संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी के कर कमलों से सम्पन्न होगा.. आपको बता दें.. इस केन्द्र का शिलान्यास कल.. दादी जानकी खुद वहां पहुंचकर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में केन्द्र की नींव रखेंगी और अपने आशीर्वचनों से भी सभी को लाभान्वित करेंगी।