लंदन में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा माइंड बॉडी सोल और ओम योगा शो का 5वां आयोजन एलेक्जेंड्रा पैलेस में किया गया, जिसका कई स्थानीय लोगों ने अवलोकन किया। इस आयोजन के अन्तर्गत ‘बीके वेलनेस लेक्चर ऐरिया‘, ‘द् ह्यूमन सोल कनेक्शन स्टैंड‘ सेमत क्रिएटिव इनर स्पैस तथा राजयोगा पोस्टर एक्ज़िबिशन मुख्य केन्द्र रहे। वहीं ओम योगा शो में राजयोगा मेडिटेशन का अनुभव, बुकशाप, वल्चु वील समेत अन्य कई गतिविधियां शामिल रही। इस कार्यक्रम के ज़रिए बड़ी संख्या में लोगों को ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं से अवगत हुए, साथ ही साथ आध्यात्मिक वार्ता में हेल्दी माइंड हेल्दी डाइट पर वेलनेस पर चर्चा हुई। आगे ह्यमन सोल कनेक्शन में आत्मा का वास्तविक परिचय एवं परमात्मा से कनेक्ट होने के लिए राजयोग मेडिटेशन की प्रक्रिया से भी परिचित कराया गया। इसी क्रम में बीके पब्लिकेशन स्पेस में भी कई लोगों ने ब्रह्माकुमारीज़ का साहित्य पढ़ा।