उद्दंडता करने वाले हमेशा छोटे कहे जाते हैं और क्षमा करने वाले ही बड़े बनते हैं। क्षमा इस गुण की परिभाषा और इसके लाभों से अवगत करने हेतु लेस्टर में ब्रह्माकुमारिज के हारमनी हाउस सेण्टर द्वारा वुंड्स हिल विद फर्गिवनेस थीम के तहत ऑनलाइन सेशन रखा गया जिसे ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारिज के डायरेक्टर बीके चार्ली हॉग ने संबोधित किया साथ ही इमोशनल एवं मेंटल पेन को मेडिटेशन के माध्यम से हील करने के उपाय बताए और राजयोग का अभ्यास भी कराया।