महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर द्वारा कोविड महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की गई, जिसमें विश्व प्रसिद्ध योग एवं आध्यात्मिक गुरु विशेष रुप से जुड़े। इस वेबिनार में ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर पीस एंड वेलबीइंग की फाउण्डर बीके बिन्नी सरीन ने ब्रह्माकुमारीज़ का प्रतिनिधित्व किया।
इस वेबिनार में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, स्वामी चिदानन्द सरस्वती, आचार्य डॉ. लोकेश मुनी समेत कई सैकड़ों महान विभूतियां शामिल हुई, जहां सभी ने वर्तमान समय के हालातों में..योग के लाभों के बारे में बात की। इस दौरान महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक एवं अध्यक्ष भीखू संघसेना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी शुभआशाएं दी, वहीं बीके बिन्नी ने बताया कि जिस तरह.. योग शरीर के रोग भगाता है उसी प्रकार राजयोग मन के सभी रोग मिटाता है।